From Water Line to Life Line: Clean Water, Diarrhea Defeated – 2024
                                        
                                        
                                       वर्ष 2024 में राज्य स्तर पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला “वाटर लाइन से लाइफ लाइन: स्वच्छ जल, डायरिया विफल” का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ जल के महत्व को समझाना और डायरिया जैसी जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीतियाँ विकसित करना था। इस कार्यशाला में राज्य एवं जिले के चिकित्सालयों के दर्जन भर से अधिक चिकित्सक, ग्राम प्रधान, एफ टी के महिलाएं एवं मीडिया हाउस के प्रतिनिधि भी शामिल थे।